लखनऊ, (एजेंसी)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करने के मकसद से 15 अगस्त के बाद राज्य का तूफानी दौरा करेंगे। लोजपा के एक शीर्ष नेता ने इसकी जानकारी दी। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडे ने बताया कि चिराग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 15 अगस्त के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन को मजबूती देने के मकसद से आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। उन्होंने बताया कि इसके जरिए वह राज्य में लोजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी इस आशीर्वाद यात्रा के बलिया, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही और मिजार्पुर जिलों से गुजरने की संभावना है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण