राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव प्रायोगिक आधार पर 05 अगस्त, 2021 से निम्न स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।
- 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी 05 अगस्त, 2021 से गहमर स्टेशन पर20 बजे पहुँचकर 06.22 बजे छूटेगी।
- 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विशेष गाड़ी 05 अगस्त, 2021 से गहमर स्टेशन पर06 बजे पहुँचकर 20.08 बजे छूटेगी।
- 05027 हटिया-गोरखपुर विशेष गाड़ी 05 अगस्त, 2021 से बड़हिया स्टेशन पर26 बजे पहुँचकर 03.28 बजे छूटेगी।
- 05028 गोरखपुर-हटिया विशेष गाड़ी 05 अगस्त, 2021 से बड़हिया स्टेशन पर30 बजे पहुँचकर 19.32 बजे छूटेगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल