बथुआ बाजार में संचालित कैमुना क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में जमा सभी पैसों का होगा भुगतान : क्षेत्रीय प्रबंधक
- परिवार के साथ भाग रहे डेवलपमेंट मैनेजर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में संचालित कैमुना क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड नन बैंकिंग संस्थान के विकास प्रबंधक मोहम्मद शहजाद आलम को सोमवार की रात्रि अपने पैतृक घर हथुआ से भागने के क्रम में लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । मामला लाखों रुपए ग्राहकों का नन बैंकिंग में जमा कर धोखाधड़ी करने से संबंधित है । जब इसकी सूचना खाताधारकों को मिली की उनके गाढ़े परिश्रम की कमाई में विकास प्रबंधक धोखाधड़ी कर फरार होने की फिराक में है तो सैकड़ों की संख्या में खाताधारक मंगलवार के दिन कैमुना क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड नन बैंकिंग संस्थान के कार्यालय में पहुंचकर हल्ला हंगामा करने लगे । खाताधारकों का आरोप था कि मोहम्मद शहजाद आलम के द्वारा खाते में जमा करने के लिए हम लोगों से पैसा लिया गया लेकिन खाता में उसके द्वारा जमा नहीं किया गया है । बल्कि उस पैसे को अपने उपयोग में खर्च कर लिया गया है । जिसको लेकर खाताधारकों ने इसकी सूचना फुलवरिया थाने को दी । सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मियों को पकड़ कर थाना पूछताछ के लिए लाई । जहां कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सिवान प्रदीप कुमार पांडे व वरीय रीजनल मैनेजर अफरोज आलम सूचना पर फुलवरिया थाना पहुंचे । जहां थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने खाताधारकों को समझाते हुए कहा कि ब्रांच में पहुंचकर वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में खाता को अपडेट करवा लें ताकि गड़बड़ी का पता लग सके । वही क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडे ने कहा कि कैमुना क्रेडिट सोसाइटी कंपनी लिमिटेड में जमा सभी पैसों का भुगतान परिपक्वता के आधार पर किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि मोहम्मद शहजाद आलम द्वारा किए गए हेरा फेरी के लिए जांच की जा रही है । जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन