राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर (रियासत अली सिद्दीकी)। मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रधान ने पंचायत की भूमि पर लगे पेड़ों के काटने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। ग्राम पंचायत तेंदुवा के प्रधान खगेश्वर दयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि ग्राम सभा के मजरा चम्पापुर के उत्तर गोशाला की जमीन पर यूकेलिप्टस, आम, नीम व शीशम के पेड़ थे। बुधवार को गांव के ही छोटेलाल, राजू, रामरतन व श्याम लाल ने एक राय होकर 40 पेड़ यूकेलिप्टस के काटकर बेच लिए। शुक्रवार को भी इनलोगों ने तीन पेड़ आम व नीम के पेड़ पर आरा चलवा दिया। प्रधान ने बताया है कि पंचायत का मुखिया होने के नाते मैंने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब