नई दिल्ली, (एजेंसी)। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है। प्रति दस ग्राम के लिए आपको 4,790 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी किश्त है। इससे पहले 12 जुलाई से 16 जुलाई के दौरान भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका मिला था। अगर आप इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी किश्त में निवेश करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यानी प्रति दस ग्राम कीमत गिरकर 4,740 रुपये हो जाएगी। हाल ही में एक फंड मैनेजर ने अनुमान जताया था कि आने वाले 5 सालों में गोल्ड की कीमत 1 लाख के पार पहुंच जाएगी। ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना अच्छा विकल्प हो सकता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं