नई दिल्ली, (एजेंसी)। विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबारी रुख के बीच तेल रहित खल की भारी स्थानीय और निर्यात मांग से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सरसों, सोयाबीन दाना, सोयाबीन लूज, मूंगफली दाना (सभी तिलहन फसल) के भाव लाभ दशार्ते बंद हुए जबकि मांग होने के बावजूद सामान्य घटबढ़ वाले कारोबार के दौरान ज्यादातर खाद्य तेलों के भाव घाटे के साथ या पूर्ववत बंद हुए। बीते सप्ताहांत के मुकाबले पिछले सप्ताहांत सरसों दादरी, सरसों पक्की एवं कच्ची घानी, सोयाबीन दिल्ली, इंदौर एवं डीगम, मूंगफली गुजरात, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड जैसे खाद्य तेलों में गिरावट आई। इस साल गत वर्ष के मुकाबले डीओसी निर्यात में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि होने से डीओसी की कमी है। घरेलू स्तर पर भी इसकी मांग काफी है, जिससे सभी प्रमुख तिलहन कीमतों में सुधार आया।
सूत्रों ने कहा कि पिछले सप्ताह कांडला बंदरगाह पर सोयाबीन डीगम का भाव 1,352 डॉलर प्रति टन का था जो अब घटकर 1,302 डॉलर प्रति टन रह गया, जिसकी वजह से बाकी तेल कीमतों में भी गिरावट का रुख कायम हो गया। जबकि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार रहने और मांग होने के कारण सीपीओ तेल के भाव भी लाभ के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही। सूत्रों ने कहा कि सामान्य घटबढ़ वाले कारोबार के दौरान मांग होने के बावजूद समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों दादरी के भाव पूर्ववत रहे जबकि सरसों पक्की एवं कच्ची घानी तेल के भाव मामूली गिरावट दशार्ते बंद हुए।
बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 75 रुपये का लाभ दशार्ता 7,850-7,900 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 7,775-7,825 रुपये प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव 15,550 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित बना रहा। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी टिनों के भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 5-5 रुपये की मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 2,525-2,575 रुपये और 2,610-2,720 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।
सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी स्थानीय और निर्यात मांग के कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव क्रमश: 150 रुपये और 225 रुपये का सुधार दशार्ते क्रमश: 10,100-10,200 रुपये और 10,000-10,050 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। दूसरी ओर कांडला बंदरगाह पर सोयाबीन डीगम का भाव पिछले सप्ताह के 1,350 डॉलर प्रति टन से घटाकर 1,302 डॉलर प्रति टन किए जाने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट रही। समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली (रिफाइंड), सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 250 रुपये, 170 रुपये और 300 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 14,900 रुपये, 14,880 रुपये और 13,450 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।
मूंगफली डीओसी की भारी स्थानीय मांग निकलने से समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली दाना 50 रुपये के सुधार के साथ 6,295-6,440 रुपये पर बंद हुआ, जबकि मूंगफली गुजरात 200 रुपये की गिरावट के साथ 14,250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 40 रुपये की हानि के साथ 2,195-2,325 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 50 रुपये के सुधार के साथ 11,800 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ। जबकि मांग कमजोर होने से पामोलीन दिल्ली का भाव 80 रुपये की हानि दशार्ता 13,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन कांडला के भाव पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बने रहे। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले जहां बिनौला तेल कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 14,300 रुपये क्विन्टल रह गया, वहीं तिल मिल डिलिवरी का भाव 100 रुपये सुधरकर 15,100-17,600 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं