नयी दिल्ली, (एजेंसी)। यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) इंडिया और फेसबुक ने ऑनलाइन सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए सोमवार को एक वर्षीय संयुक्त पहल शुरू की। यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का मकसद बच्चों के लिए ऑनलाइन और आॅफलाइन एक सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना है। इसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया तक सुरक्षित पहुंच की बच्चों की क्षमता में सुधार करना, बच्चों के खिलाफ हिंसा को लेकर और बच्चों, परिवारों एवं समुदायों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही इसका मकसद हिंसा को बेहतर ढंग से रोकने और कार्रवाई करने के लिए समुदायों और अग्रिम कार्यकतार्ओं के कौशल को बढ़ाना है। इस साझेदारी के तहत एक राष्ट्रव्यापी सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा और ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता और मनोसामाजिक सहयोग के संबंध में 1,00,000 स्कूली बच्चों का क्षमता निर्माण किया गया।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण