मंडल कारा चनावे में नए बंदियों को सात दिन अलग कराया क्वारंटाइन व्यवस्था
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- मंडल कारा चनावे गोपालगंज को 15 मई से गृह विभाग (कारा) के आदेशानुसार दूसरे नवीन खंड को कैंप जेल बनाया गया है। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस कैंप जेल में गोपालगंज, छपरा और सिवान के नए आमद बंदियों को सात दिन क्वारंटाइन करवाया जाता है और सात दिन के उपरांत उनके मूल कारा में वापस कर दिया जाता है। कैंप जेल में संदिग्ध बंदियों को उनकी जांच रिपोर्ट आने तक अलग वार्ड में अन्य बन्दीयो से अलग रखा जाता है। सभी आमद बंदियों को कारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराया जाता है। प्रतिदिन कारा में बन्दियों द्वारा 80 मास्क तैयार की जाती है।उन्होंने बताया कि सभी कारा कर्मियों को कैंप जेल के कारण अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि कारा कर्मियों का अवकाश विगत 3 माह से बंद है और सभी कारा कर्मी बिना अवकाश के लगातार कार्य कर रहे हैं।कारा प्रशासन समस्त कारा कर्मियों के कार्य तथा त्याग की सराहना करता है। अगले विभागीय आदेश मिलने तक कारा में मुलाकाती एवं न्यायालय मे सदेह उपस्थापन का कार्य बंद रहेगा। यद्यपि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय उपस्थापन का कार्य चल रहा है एवं ई मुलाकात के माध्यम से मुलाकाती हेतु विकल्प मुहैया कराया गया है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास