दहीभाता पुल के पास दो लग्जरी कार से शराब के नशे में 5 गिरफ्तार, 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज(उचकागांव)- थाना क्षेत्र के दहीभाता पुल के पास देर रात वाहन जांच के क्रम में अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के द्वारा दो लग्जरी कार से शराब के नशे में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा जांच के दौरान दो लोगों के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती में निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने दहीभाता पुल के पास मकसूदपुर के तरफ से दो लग्जरी कार आती दिखाई दी। जिसे रोककर पुलिस द्वारा तलाशी लेना शुरू किया गया। इस दोनों कार में 5 लोग शराब के नशे में बैठे पाए गए। तलाशी के दौरान दो व्यक्तियों के पास से 2 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों लग्जरी कार को जप्त करने के बाद शराब के नशे में पांचों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गोपालगंज नगर के वार्ड नंबर 25 के आजाद अंसारी, थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव के उमेश कुमार, मकसूद अंसारी, मुजफ्फरपुर जिले के बुचहा थाना क्षेत्र के मानबिशुनपुर गांव के मनीष कुमार, पिडखपुर गांव के मंजीत कुमार के रूप में किया गया है। मामले में पांचो आरोपियों के विरुद्ध मध्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब