उचकागांव थाना क्षेत्र के एक गांव के एक घर में घुसकर युवक ने महिला के साथ किया रेप का प्रयास
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के एक युवक द्वारा देर रात घर में घुसकर एक महिला के साथ रेप का प्रयास किया गया। वही विरोध करने पर पांच लाख रुपए की रंगदारी देने की मांग की गई है। वहीं शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर नहाते हुए नंगी तस्वीर वायरल करने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 32 वर्षीय महिला अपने तीन बच्चों के साथ अपने वृद्ध माता-पिता की देखरेख करने के लिए रहती है। महिला का पति रोजी रोजगार की तलाश में सऊदी अरब में रहता है। महिला को गांव के एक 35 वर्षीय युवक द्वारा गंदे गंदे इशारे बाजी की जाती थी। जिसका महिला द्वारा विरोध किया जाता था। बताया जा रहा है कि बीते देर रात युवक अंधेरे का फायदा उठाकर घर के अंदर घुस गया और महिला को जमीन पर पटक कर अर्धनग्न कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। महिला के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे महिला के माता-पिता को देखकर युवक छत के रास्ते घर से फरार हो गया। वहीं जाते जाते महिला को शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर नहाते हुए नंगी तस्वीर वायरल करने की धमकी दी जाती है। मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर गोपालगंज महिला थाने में गांव के ही डीलर अली अख्तर अंसारी के बेटे अमजद अंसारी के विरुद्ध मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार के दिन महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया। इस दौरान महिला थाना पुलिस द्वारा युवक के घर पर छापेमारी भी की गई। परंतु पुलिस को देख युवक मौके से फरार हो गया।मामले में पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब