फुलवरिया व श्रीपुर ओपी पुलिस ने हत्याकांड का आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- फुलवरिया व श्रीपुर ओपी पुलिस ने अपने-अपने छेत्र में मंगलवार की रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर एक हत्याकांड के आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गत एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव में नंदेस्वर प्रसाद यादव की लाठी डंडा से पीट पीटकर की गई हत्या के मामले में फरार चल रहा मनोज चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। वही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में छापेमारी कर रितेश यादव उच्चकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव के नितेश यादव को शराब कांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जो फरार चल रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास