कोयलादेवा में उप मुखिया ने मास्क साबुन व सैनिटाइजर का किया वितरण
- पंचम वित्त आयोग कि राशि से हुआ वितरण
गोपालगंज (फुलवरिय)- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कोयलादेवा पंचायत के उप मुखिया इंदु देवी ने बुधवार को खलवा टोला हरिजन बस्ती में पंचम वित्त आयोग कि राशि से प्रति घर के सदस्यों के बीच मास्क साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया । वितरण के दौरान उप मुखिया इंदु देवी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी । उप मुखिया ने बताई की कोरोना पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखा है । जिसकी वैक्सीन अब तक नहीं तैयार हुई है । वैक्सीन निर्माण को लेकर विश्व के अधिकांश देशों में इस पर खोज जारी है । लेकिन अभी तक इस पर किसी भी संस्थान के द्वारा संतोष जनक उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकी है । वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी इसके वैक्सीन पर लंबा समय लग सकता है । तत्काल एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ चेहरे पर मास्क तथा अपने हाथों को साबुन से बार बार धोना व सैनिटाइजर का उपयोग ही इस बिमारी से बचा सकता है । इस दौरान संतोष यादव, बृजकिशोर यादव, गुड्डू यादव, रामाशंकर यादव, गम्भा यादव तथा विश्वराम प्रसाद राम सहित अन्य वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास