भेड़िया पंचायत में मास्क एवं साबुन वितरण का कार्य हुआ शुरू
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- विदित हो कि आज पूरा देश वैश्विक कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। जिससे बचाव को लेकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों से अपने घर पर ही रहने का सलाह दिया जा रहा है।वहीं इस महामारी से बचाव को ले प्रत्येक पंचायत में मास्क एवं साबुन बांटने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के भेड़िया पंचायत के मुखिया शांति देवी के नेतृत्व में पंचायत के वार्ड 9, 10, 13 एवं 14 में मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। साथ ही पंचायत की जनता से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया गया।
वितरण के मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संदीप ठाकुर, वार्ड सदस्य अफजल अंसारी, जनार्दन गुप्ता, अनिल तिवारी, नंदलाल राम एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास