पुलिस ने सफीक हत्याकांड में दो लोगों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- थाने की पुलिस ने सफीक हत्याकांड में मंगलवार को दो अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बता दे कि थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव में विगत शुक्रवार को जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोग घायल हो गए थे। जिसमें इलाज के लिए गोपालगंज ले जाने के दौरान अपने ननिहाल आए सफीक आलम की रास्ते में मौत हो गई। इस मामले को ले मृत युवक के मामा महम्मदीन मियां ने सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए बयान में 5 लोगों का नाम दिया गया था।साथ ही 2 लोगो का नाम छूट गया था। वादी के द्वारा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र केस के आईओ सुरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष अप्राथमिकी में रामायण ओझा एवं श्रीप्रकाश ओझा उर्फ छुड़ी ओझा का नाम दिया था। जिसमे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।
इसी दौरान मंगलवार को पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ अमही बांके गांव में छापेमारी कर अप्राथमिक अभियुक्त रामायन ओझा एवं श्रीप्रकाश ओझा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या