नयी दिल्ली, (एजेंसी)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को ‘‘सदैव अटल’’ स्मृति स्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक के बाद एक ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा, ‘‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा हमारे प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
वाजपेयी को एक दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, विद्वान साहित्यकार, राष्ट्रवादी संवेदनशील कवि तथा प्रखर सांसद बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अटल जी अपना सारा जीवन राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया, आपने सुशासन के प्रामाणिक मानदंड स्थापित किए। राष्ट्र निर्माण में वाजपेयी के योगदान को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा।’’ ‘‘सदैव अटल’’ वाजपेयी का स्मारक है। वर्ष 2018 को आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली