राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कई पीढ़ियों के लंबे संघर्ष और बलिदान के आगे नतमस्तक अंग्रेज जब 15 अगस्त, 1947 की तारीख तय कर भारत को स्वाधीन करने को विवश हो गए, तब विघटनकारी ताकतों ने धर्म के आधार पर बंटवारे का प्रस्ताव मनवाकर भारत माता को लहूलुहान कर दिया। विश्व इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी को भारी मन से याद कर सबक लेने के लिए अब 14 अगस्त को हर वर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय गहरे संदेश देने वाला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। शनिवार को ट्वीट कर सांसद ने कहा कि यह गर्व और हर्ष का विषय है कि जब हम 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं, तब हमारी तीनों सेनाओं का आधुनिकीकरण उच्चतम स्तर पर है। जो लोग आज युवा हैं, उन्हें संकल्प लेना चाहिए कि जब स्वाधीनता की पहली शताब्दी 2047 मनायी जाएगी, तब वे ज्ञान-विज्ञान, कला, शौर्य-पराक्रम, उद्योग-व्यवसाय, कृषि और ओलंपिक खेलों में देश को क्या उपहार देंगे। समस्त देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण