राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना की वकालत की है। कहा कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से जातीय जनगणना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर हो। तेजस्वी ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराएंगे। संसद में वे जातीय जनगणना की घोषणा नहीं कर सके। संसद ना सही, लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री गरीब, वंचित, उपेक्षित व पिछड़े/अतिपिछड़ों वर्गों के उत्थान व समावेशी विकासात्मक कार्यों को समुचित गति देने हेते हुए जातीय जनगणना की घोषणा करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीएम बिहार के सीएम सहित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गांधी मैदान में राष्ट्रध्वज फहराने के समय भाषण में जातीय जनगणना कराने की घोषणा हो। ताकि पिछड़ों का सही आंकड़ा सामने आ सके और उनके लिए विकासात्मक योजनाओं का निर्माण हो सके।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष