नई दिल्ली, (एजेंसी)। ओला ने इलेक्ट्रिलक स्कूटर लॉन्च किया है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड, दमदार बैटरी, रंग और खूबियों के कारण इसे इलेक्ट्रिेक स्कूटर बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। ओला का कहना है कि वो अपने स्कूटर की चार्जिंग के लिए देशभर में चार्जिंग पॉइंट्स बनाएगी जो इस स्कूटर को फास्ट चार्ज करेंगे। इसकी बुकिंग 499 रुपये में शुरू कर चुकी है। एस-1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है और एस-1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है।
इसकी खूबियों की बात करें तो उनका पहला प्रोडक्ट, एस1 स्कूटर, 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तीन सेकंड में 0-40 किमी चल सकती है। फास्ट-चार्जर पर यह 18 मिनट में 50% है, जबकि घर में यह एक साधारण चार्जर पर छह घंटे लेती है। लाखों मॉडल्स की बुकिंग हो गई है और अक्टूबर से होगी। लॉन्च के मौके पर ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा है कि ओला अपने टैक्सी व्यवसाय को कोविड की चुनौतियों के बाद फिर से चालू कर देगा, साथ ही उन्होंने सरकार से 2025 तक सभी पेट्रोल से चलने वाली दोपहिया वाहनों को समाप्त करने का अनुरोध किया है। इलेक्ट्रिक कार बाजार में आने की योजना के बारे में ओला के सह-संस्थापक ने कहा कि हम अगले दो साल में इसमें उतरने जा रहे हैं।
अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी फर्म के लिए एक आक्रामक तकनीक की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, इसके तहत तमिलनाडु में एक मेगा विनिर्माण की परियोजना शुरू की जा रही है, जिसकी वार्षिक क्षमता 1,000,000 मॉडल बनाने की है और आगे इसे 10 मिलियन मॉडल तक बढ़ाने की योजना है। अग्रवाल की कार निर्माण कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की योजना आसियान देशों, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यहां तक कि यूरोप को भी आॅटोमोबाइल निर्यात करने की है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2025 तक हम भारत दोपहिया वाहनों में पेट्रोल मुक्त बाजार बनाने में सक्षम हैं। इस सेगमेंट में हम दुनिया का नेतृत्व करने और भारत को हब बनाने में सक्षम हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं