भागलपुर: बीजेपी और जेडीयू के बीच सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। शनिवार को गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से इस्तीफे की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम गठबंधन के नेताओं की उपेक्षा कर रहे है। बाढ़ राहत शिविरों का दौरा करने के दौरान बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की उपेक्षा की गयी। विधायक और कार्यकर्ता इंतजार करते रहे मगर डिप्टी सीएम दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ क्षेत्र में चले गए। गोपालपुर विधानसभा में उनके खिलाफ चुनाव लड़े लोजपा प्रत्याशी के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे।
जेडीयू विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम को त्याग पत्र दे देना चाहिए। उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेताओं से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम लोजपा नेता राजेश वर्मा के घर जाकर नाश्ता और खाना खाते है। शुक्रवार को नवगछिया के बाल भारती स्कूल में उपमुख्यमंत्री के आने का इंतजार बीजेपी और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता करते रहे। मगर तीन घंटे बाद आए और लोजपा नेताओं के साथ बातचीत करने लगे।
बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री पर किसी का दबाव नहीं है। बिहार को ऐसा मुख्यमंत्री दूसरा नहीं मिलेगा। गठबंधन में एक के बागी होने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गठबंधन के शीर्ष नेता पता लगाएं कि उपमुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में बीजेपी और जेडीयू के किन-किन नेताओं के साथ रहे और दूसरी पार्टी लोजपा और राजद के नेताओं के साथ कितना समय गुजारा है। वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने विधायक के आरोपों का खंडन किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की बजाए गलत आरोप लगाकर चर्चा में रहना चाहते हैं। उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं लग रही है। भागलपुर दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने गठबंधन धर्म का पालन किया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल