पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की क्या रणनीति होगी, इस पर अभी से ही तैयारी करनी चाहिए। विगत 7 वर्षों में विपक्ष एक ही तरीके से चुनाव लड़ रहा है। इसमें बदलाव की जरूरत है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाए गए विपक्षी दलों की बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष अपने एजेंडे पर चुनाव लड़े।
तेजस्वी यादव ने विपक्ष के मुद्दों में धार और नयापन लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होने कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर सड़क पर आना ही होगा। जीत-हार के चुनावी नतीजों के बाद से ही विपक्ष को अगले चुनाव की तैयारी में लग जाना चाहिए। चुनाव से चंद दिन पहले ही गठबंधन होने से कार्यकतार्ओं और मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। जो भी गठबंधन और उससे संबंधित सहमति हो, वह तय समय सीमा में चुनाव से पूर्व ही बने। तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष के पास असंख्यक मुद्दे हैं, लेकिन हम मुद्दों को लोगों की नाराजगी के अनुपात में भुना नहीं पा रहे हैं। विपक्ष में निरंतर संवाद की कमी है। राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर विपक्ष का साझा कार्यक्रम तय होना चाहिए। विपक्ष को एक विकल्प पेश करना चाहिए। यह बताना चाहिए कि हम सब साथ है। विपक्ष के सभी दल जातिगत जनगणना को मुद्दा बनाएं। विपक्ष को इस पर एक होकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल