नई दिल्ली, (एजेंसी)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रूटीन जांच के लिए पहुंचे। यहां कार्डियोलाजी के डाक्टर राकेश यादव और नेफ्रोलाजी के डाक्टर संदीप महाजन ने उनकी जांच की। लालू यादव तकरीबन एक घंटे तक एम्स में रहे। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इस दौरान बाहर निकलने पर लालू ने कहा कि जब मैं सांसद था तो मैंने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाति आधारित जनगणना के लिए लोकसभा में लड़ाई लड़ी थी। अरुण जेटली ने लिखित आश्वासन दिया था और हम इसे लेकर बहुत आशान्वित थे। जातीय गणना जनसंख्या और आर्थिक स्थिति को समझने के लिए किया जाना चाहिए।
लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। उनका पिछले कुछ महीनों से एम्स में इलाज चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से पहले वह कुछ दिन एम्स में भर्ती भी रहे थे। फिलहाल वह अपनी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं। बुधवार को एम्स में डाक्टरों ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच की। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान डाक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के इलाज की कड़ी में कुछ दवाएं बदली हैं और इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। यह भी कहा कि उन्हें फिलहाल भर्ती होने की जरूरत नहीं है। इस साल जनवरी में लालू यादव की हालत चिंताजनक बन गई थी। वहीं, लालू यादव की हालत देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था। इसके बाद एम्स में कई दिनों तक उनका इलाज चला। तब लालू यादव को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया था। उस समय लालू चारा घोटाले में सजा पाने के कारण न्यायिक हिरासत में थे। फिलहाल लालू जमानत पर हैं। वह पिछले कई सालों से किडनी संबंध समस्या से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुगर, बीपी के साथ किडनी की समस्या से भी पीड़ित हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण