नई दिल्ली, (एजेंसी)। एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ मतलब जिसके ऊपर भगवान् की कृपा हो उसे कोई मार नहीं सकता है। एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यह कहावत सही लगती है। वियतनाम में एक पूरा परिवार बैठा डिनर कर रहा था और उनके बीचोबीच अचानक ऊपर लगा हुआ पंखा गिर गया। आश्चर्य की बात यह रही कि इस घटना में किसी को खरोंच तक नहीं आई। दरअसल, यह घटना वियतनाम के एक शहर की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पूरा परिवार फर्श पर बैठकर डिनर कर रहा था। इस परिवार में छह लोग दिख रहे हैं इनमें दो बच्चे भी दिख रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि पंखा जब गिरा तो छोटे बच्चे के बगल में ही गिरा लेकिन वह साफ-साफ बच गया। बच्चे के बगल एक अन्य शख्स नजर आ रहा है।
जैसे ही पंखा गिरा, जोर से आवाज आई और वहां बैठी एक महिला तेजी से चीख उठी। क्योंकि पंखा जब गिरा तो वह चल ही रहा था। महिला उठकर अपने बच्चे को उठाती है और वह देखती है कि कहीं पंखे से उसे नुकसान तो नहीं पहुंचा है। गनीमत यह रही कि पंखे से किसी को चोट नहीं पहुंची है। खास बात ये है कि पंखे के गिरने से पहले बच्चा इधर-उधर देखकर एक बार ऊपर भी देखता है। फिलहाल इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और इसपर टिप्पणी भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस पूरे परिवार को भगवान ने बचा लिया तो वहीं कुछ लोग इसे लापरवाही का नतीजा भी बता रहे हैं और उसे बदलने की सलाह दे रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग