कोरोना कहर: बिहार में 90 मिले कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 7380
बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। धीरे-धीरे कोरोना अब विकराल रूप लेते जा रहा है। सूबे में 90 और मरीजों के मिलने के साथ ही बिहार में मरीजों की कुल संख्या 7380 हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार 90 और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7380 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के 21, बांका के 18, समस्तीपुर के 15, दरभंगा के 11, जहानाबाद के 6, सुपौल के 5, मधेपुरा और पूर्णिया से 4-4, पटना से 2, वैशाली, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर से 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। इस प्रकार बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7380 हो गई है। वहीं अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल