पटना: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद से चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। पशुपति पारस ने एक और पद से चिराग पासवान को हटा दिया है। पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिर संसदीय दल के नेता के पद से चिराग को हटाया। अब संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। चिराग की जगह सांसद वीणा देवी को पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है।
वीणा देवी वैशाली सीट से लोकसभा सांसद हैं। उनको पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद पशुपति कुमार पारस ने अपने 3 सांसदों के साथ मनोयन संबंधी पत्र भी दिया। इस दौरान पशुपति कुमार पारस के साथ सांसद प्रिंस राज और चंदन कुमार भी मौजूद थे। चिराग पासवान को अलग-थलग करने के बाद से पशुपति कुमार पारस अपनी पार्टी को लगातार एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनके ही भतीजे और रामविलास पासवान के पुत्र इन दिनों बिहार में जनआशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं।
पारस ने पत्र में लिखा है कि श्रीमती वीणा देवी जी यह जानकर खुशी होगी कि आपको लोक जनशक्ति पार्टी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जाता है। आशा है कि आप पूर्ण मुस्तैदी एवं तन-मन-धन से पार्टी के संगठन के कार्य को संगठित मजबूत एवं जुझारू बनाने का हर संभव प्रयास करती रहेंगी। शुभकामनाओं सहित आपका पशुपति कुमार पारस। वीणा देवी पार्टी की इकलौती महिला सांसद हैं और अगड़ी जाति से आती हैं। ऐसे में उनको संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर पशुपति कुमार पारस ने महिला सशक्?तीकरण के साथ-साथ अगड़ी जाति का कार्ड खेलने की कोशिश की है।
बता दें कि 15 जून को लोक जनशक्ति पार्टी में फूट पड़ गई थी और इसी के साथ पार्टी पर कब्जे को लेकर पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान ने के अपने-अपने दावे किये हैं। पहले तो दिवंगत रामविलास पासवान के छोटे भाई व बिहार के हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस ने खुद को लोजपा संसदीय दल का नया नेता घोषित किया था। इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक अपने दिल्ली स्थित आवास पर बुलाते हुए दिवंगत राम विलास पासवान के पुत्र सांसद भतीजे चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाने की घोषणा कर दी थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल