कोलकाता, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर दुख प्रकट किया। ममता ने कहा कि मित्रा को पत्रकारिता और राजनीति में उनके योगदान के लिए याद रखा जाएगा। दिवंगत नेता के बेटे कुशन मित्रा ने बताया कि चंदन कुछ दिनों से बीमार थे और बुधवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ह्लश्री चंदन मित्रा के निधन से दुखी हूं। पत्रकारिता जगत और राजनीति में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाएं। उन्होंने एक अन्य वक्तव्य में कहा कि 65 वर्षीय मित्रा पायोनियर समाचार पत्र के प्रधान संपादक थे और इससे पहले स्टेट्समैन, टाइम्स ऑफ इंडिया, संडे ऑब्जर्वर और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे अखबारों से जुड़े रहे थे। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ह्लवह समाज और खबरों का ब्योरा रखने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में एक स्थान रिक्त हो गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण