पटना (बिहार)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। इसलिए संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरतना आवश्यक है। अर्से बाद सीएम नीतीश ने किसी सार्वजनिक समारोह में उपस्थित होकर पटना के कारगिल चौक पर आयोजित समारोह में अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर के शिलान्यास व भूमि पूजन किया। लोगों को मास्क पहने देखकर खुशी जाहिर की। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। ठीक है कि कि राज्य में 73 ही एक्टिव केस हैं लेकिन कोई ठिकाना नहीं कि तीसरी लहर कब आ जाय। इसलिए सभी को सचेत रहना है। उन्होंने आगे कहा कि मास्क पहनना सभी के लिये जरूरी है। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें और हाथ की सफाई करते रहें, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है। इससे हमारा देश और बिहार भी प्रभावित हुआ है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग