हाजीपुर: जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष और पातेपुर विधानसभा की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद प्रेमा चौधरी ने जदयू और सीएम नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए राजद में शामिल होने का ऐलान किया। रविवार को हाजीपुर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर उन्होंने यह जानकारी दी।
पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2020 के पहले राजद में रहते हुए मुझे कुछ गलतफहमी हो गई थी। बताया गया था कि टिकट दूसरे को दिया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क किया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ही राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुई थी। पातेपुर भाजपा की सीट होने का हवाला देने के बाद भी सीएम ने सीटिंग विधायक को टिकट देने की बात कही थी। लेकिन बाद में साधारण महिला समझ कर मेरे साथ धोखा दिया गया।
उन्होंने कहा कि जदयू को अपना समझा था, लेकिन यहां गैरों की तरह व्यवहार किया गया। जदयू से मैंने कुछ लिया नहीं। इसके बाद राजद ने मुझे अपना समझा और पार्टी ने बुलाया। अक्टूबर में राजद में शामिल होने का निर्णय लिया है। प्रेमा चौधरी ने जदयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने मेरे लिए कोई लड़ाई भी नहीं लड़ी। पातेपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा। यहां से राजद प्रत्याशी की बड़ी हार हुई। उन्होंने कहा कि मेरे रहते पातेपुर में राजद की इतनी बड़ी हार कभी नहीं हुई थी। प्रेमा चौधरी ने अक्टूबर में अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होने की घोषणा की।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल