पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि बाढ़ और बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों का आकलन किया जा रहा है। सड़कों से पानी निकलने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए टूटी सड़कों को अविलंब बनाया जाए। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुस्तैदी के साथ बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण करेगी। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष पहले अपने परिवार को एकजुट करें। ट्रांसपोर्ट नगर के मामले में कहा कि अधिक क्षमता वाले ट्रकों के कारण सड़कें टूटी हैं। उसे अविलंब ठीक कराया जाएगा। झारखण्ड विधान सभा में किसी खास धर्म के लोगों को अलग कमरा दिये जाने पर कहा कि इससे गलत संदेश जाएगा। ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता है।
पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि हर घर नल का जल पहुंचाएंगे। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी दिन-रात इस काम में लगे हैं। बिहार की जनता को शुद्घ पेयजल मिलेगा। नल-जल योजना के कारण बिहार की अधिकतर पंचायतों में लोगों को शुद्घ पेयजल मिल रहे हैं। सहयोग कार्यक्रम में मधुबनी के राम कुमार सिंह, भोजपुर के निरंजन कुमार सिंह, बांका की सुमन देवी, डुमरांव बक्सर के मोहन मिश्रा, बक्सर की गुल्फसा बानो आदि ने अपनी समस्याएं रखी। दोनों मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का निबटारा किया।
More Stories
दिघवारा नगर पंचायत में जन सुराज जनसंवाद आयोजित
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
नवनिर्मित छठ घाट से व्रतियों को पूजा-अनुष्ठान में होगी सहूलियत: सिग्रीवाल