पटना। आने वाले एक दो वर्ष में पटना की सूरत व सीरत में व्यापक बदलाव होने वाला है। राजधानी में अलग अलग इलाके को फ्लाईओवर से जोड़ने के बाद अब आठ लेन की सड़क व चौड़ी सड़कों को एलिवेटेड सड़कों से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। विशेष रूप से सगुना मोड़ से दानापुर डीआरएम कार्यालय तक बनाई जा रही आठ लेन की सड़क पश्चिमी पटना को बेहतरीन सौगात होगी। इस सड़क से पश्चिमी पटना के विकास में तेजी आएगी तो दूसरी ओर पटना के बाहर पश्चिमी व दक्षिणी पटना का राजधानी से सीधा संपर्क होगा। पथ निर्माण विभाग के पटना पश्चिमी प्रमंडल की ओर से सड़क का काम कराया जा रहा है। विभाग के इंजीनियरों की मानें तो एक दो बाधाओं के दूर होते ही इस सड़क को अगले वर्ष जून तक शुरू करा दिया जाएगा।
पटना पश्चिमी पथ प्रमंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह राजधानी की पहली आठ लेन की सड़क होगी। करीब चार किमी की दूरी में बनाई जा रही इस सड़क का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इसके शुरू होते ही पटना से बिहटा व आरा, सासाराम की ओर आने जाने वालों को जाम से निजात मिल जाएगी। साथ ही इस आठ लेन की सड़क का संपर्क दानापुर स्टेशन के पास से लेकर बिहटा गोलंबर तक होने से सफर बहुत आसान हो जाएगा। पथ निर्माण के अफसरों की मानें तो पटना से सगुना मोड़ होते बिहटा महज 25 से 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इससे अभी की तुलना में लोगों का आधा समय बचेगा। अभी पटना से बिहटा जाने में एक से सवा घंटा का समय लग रहा है।
दानापुर स्टेशन के पास से ही एलिवेटेड रोड की शुरूआत होनी है। यहां पर सगुना मोड़ जाने के लिए लोगों को 8 लेन सड़क की कनेक्टिविटी मिलेगी। इसी तरह सगुना मोड आठ लेन की सड़क से होते लोगों को एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी मिलेगी। पथ निर्माण की मानें तो अशोक राजपथ स्थित दीघा से नहर किनारे होकर दानापुर स्टेशन पर आने वाली सड़क से जुड़ेगी। इसके साथ ही उत्तर बिहार के लोग एम्स एलिवेटेड से आकर दानापुर स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए भी भविष्य में जाम का सामना नहीं करना होगा।
पटना पश्चिमी पथ प्रमंडल के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आठ लेन की सड़क में डीआरएम कार्यालय के थोडी़ पहले सड़क पर ही तीन मंदिर के शिफ्ट किए जाने का मामला लंबित पड़ा है। पथ निर्माण ने इस संबंध में दानापुर अंचालाधिकारी को पत्र भी लिखा था। लेकिन अंचलाधिकारी की ओर से बताए गए जमीन पर स्थानीय लोग मंदिर शिफ्ट करने पर सहमत नहीं हो पाए हैं। इसके बाद भी पथ प्रमंडल ने दानापुर सीओ को रिमाइंडर सौंपा है। इसके अलावा आठ लेन की सड़क में लगभग 30 मकान अतिक्रमण की जद में हैं। इन मकानों को तोड़ा जाना है। लेकिन प्रशासन के स्तर पर इसमें पहल नहीं होने से निर्माण में बाधा आ रही है। पश्चिमी पथ प्रमंडल के अधिकारी कहते हैं कि प्रशासन पहल करे तो सड़क को अगले वर्ष जून तक शुरू करा दिया जाएगा। बता दें कि इस सड़क परियोजना को दो बार एक्सटेंशन भी दिया जा चुका है। दूसरी बार का एक्सटेंशन बीते जून में खत्म हुआ है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं