राष्ट्रनायक न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी।
छपरा (सारण)। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा सप्ताह 2021 के आयोजन का शुभारंभ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) के माध्यम से ऑनलाइन मंडल राजभाषा क्रियान्वयन समिति की आभासी बैठक/गृहमंत्री एवं रेल मंत्री के संदेशो का वचन एवं तकनीकी संगोष्ठी के आयोजन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में आप सभी का स्वागत है। आप इससे अवगत हैं कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था । इसी उपलक्ष्य में पूर्व की भांति इस वर्ष भी राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया गया है। वस्तुतः आप सभी के सहयोग से वाराणसी मंडल राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन कर रहा है। मंडल कार्यालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा द्वितीय पुरस्कार मिलना इसका जीवंत उदाहरण है।
उल्लेखनीय है की वाराणसी मंडल ने राजभाषा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है । मंडल में सभी कार्यों में राजभाषा का प्रयोग सफलता पूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय तीव्र परिवर्तन एवं तकनीकी विकास का है। आप सभी तकनीकी क्षेत्र में भी राजभाषा के प्रयोग में वृद्धि के लिए वेबसाईट, ई-मेल एवं सुचना प्रबंधन कार्यों में हिन्दी का प्रयोग करें, इसके लिए अब ई-ऑफिस में हिन्दी का विकल्प उपलब्ध है। मुझे उम्मीद है कि इन कार्यों के माध्यम से आप राजभाषा प्रयोग की दिशा में अभिनव आयाम जोड़ेंगे। मुझे विश्वास है कि आप सब राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अन्य लोगों को भी राजभाषा के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी द्वारा संगोष्ठी में सम्मिलित सभी का स्वागत करते हुए हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं और राजभाषा से सम्बंधित प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा की विश्व की एक प्राचीन, समृद्ध, सरल एवं सुगम भाषा होने के साथ – साथ हिंदी हमारी राजभाषा है। इसके प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 14 से 21 सितम्बर तक राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत हिंदी निबंध एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। राजभाषा सप्ताह का समापन 21 सितम्बर को इन प्रतियोगिताओं में सफल कार्मिको को पुरस्कार वितरण एवं करोना महामारी पर मंडल चिकित्सा अधिकारी के व्याख्यान के साथ किया जायेगा। कोरोना महामारी पर चिकित्साधिकारी के व्याख्यान से कोरोना के प्रति सतर्कता एवं जागरूकता में श्रोताओं को काफी लाभ होगा। अतः सभी विभाग अधीनस्थ कर्मचारियों को व्याख्यान सुनने के लिए प्रेरित करे। उम्मीद है कि इस दिशा में आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा और हमारा मंडल राजभाषा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका प्रदान करता रहेगा।
इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय ने राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और सुधार के बारे में बताया। इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी, पिछले कार्यन्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री रमेश उपाध्याय ने किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग