समस्तीपुर: समस्तीपुर में हिन्दुस्तान के पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में बुधवार को अदालत ने 14 लोगों को दोषी करार दिया। दोषी लोगों में कई राजनीति के चर्चित चेहरे भी शामिल हैं। दोषी करार देते समय कोर्ट में केवल 13 लोग ही पेश हुए। सभी को जेल भेज दिया गया। मामले पर सुनवाई कर रही एडीजे प्रथम राजीव रंजन सहाय की अदालत ने एक आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया है। 25 नवम्बर 2008 को विकास रंजन की दफ्तर के नीचे ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 25 नवंबर 2008 को रोसड़ा के पत्रकार विकास रंजन की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। दफ्तर के नीचे उतरते ही उन्हें गोलियां मारी गई थी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पिता फूलकांत चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और 14 लोगों को आरोपी बनाया था। सभी 14 लोगों को अदालत ने दोषी ठहराया है। आरोपियों में लोजपा का प्रखंड अध्यक्ष स्वयंवर यादव, रोसड़ा में मुखिया का प्रतिनिधि बबलू सिंह, शूटर कृष्ण कुमार यादव उर्फ बरकू यादव शामिल है। बरकू एक अन्य मामले में फिलहाल जेल में ही सजा काट रहा है। मोहन यादव के कोर्ट मे उपस्थित नहीं होने के कारण उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल