पटना: नालंदा में खाद के लिए परेशान किसानों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब एक दारोगा वहां पहुंच गया। किसानों ने दारोगा को लाठियों से पीटते हुए खदेड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी किसी ने बनाया जो तेजी से वायरल हो गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उस वीडियो को ट्वीट किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। सीएम नीतीश के जिले में हुई घटना को लेकर तेजस्वी ने मंत्रियों पर तंज भी कसा है। घटना मंगलवार की है। किसान खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच किसानों को समझाने और जाम छुड़ाने गए दारोगा पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उस पर लाठी से हमला कर दिया गया। इस्लामपुर थाने में तैनात दारोगा जालंधर मंडल इस हमले में घायल हो गए। बिहार में खाद की भारी किल्लत के चलते किसान आक्रोशित है। वीडियो डबल इंजनधारी सरकार के ट्रबलकारी मुख्यमंत्री जी के गृह जिला नालंदा का है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में खाद की भारी किल्लत के चलते किसान आक्रोशित हैं। वीडियो डबल इंजनधारी सरकार के ट्रबलकारी मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा का है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी-जदयू सरकार से किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी, बेरोजगार, छात्र और गरीब सभी त्रस्त हैं। जनता में इतना आक्रोश है कि मंत्री घर से निकलते ही नहीं। बताया जा रहा है कि हिलसा डीएसपी ने दारोगा की पिटाई के मामले को संज्ञान में लिया है। वीडियो के आधार पर दोषी लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल