पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर लुटेरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। आधा दर्जन बदमाशों ने बुधवार की दोपहर ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूटपाट की। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पटना के पत्रकारनगर इलाके में स्थित राजमणि ज्वेलरी दुकान में एक साथ आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला। असलहों से लैस बदमाशों ने सराफा कारोबारी को धमका कर करीब छह लाख के जेवरात और 30 हजार नकद समेत अन्य सामान लूट लिये और फरार हो गए। बदमाशों के भागने पर सराफा ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जुट गई। कारोबारी की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी पहुंचे। सराफा कारोबारी से मामले की जानकारी लेने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फिलहला बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। इससे पहले 2 सिंतबर को राजधानी के शास्त्री नगर थानांतर्गत शिवपुरी इलाके में महावीर ज्वेलर्स में लूटपाट हुई थी। हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से 3 लाख रुपए की ज्वेलरी और 28 हजार रुपए कैश लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे। इस दौरान आरोपियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार 4 राउंड हवाई फायरिंग भी की थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या