नई दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से अब कोई अछूता नहीं है चाहे वह उद्योग क्षेत्र हो या फिर कृषि जगत। भारत का किसान पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था और ऐसे में इस महामारी ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के फैलने से फसलों की कीमतें गिरावट हो गई हैं। ऐसे में मोदी सरकार द्वारा किसानों की मदद की बातें खबरें सामने आ रही हैं। जहां दूसरी ओर कुछ राज्यों में किसान आंदोलन अभी भी जारी है।
सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को प्रति वर्ष ?6000 देती है जो 2000 की तीन किस्तों में किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना के तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसान परिवारों को हस्तांतरित की जा चुकी है। केंद्र सरकार इस सम्मान निधि के तहत नौ किस्तें किसानों को दे चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सरकार इस किस्त की राशि को बढ़ाने की तैयारियां कर रही है। माना जा रहा है कि यह सम्मान निधि की राशि अब दोगुनी हो सकती है। इसके बाद किसानों को 6000 से बढ़कर 12000 मिलेंगे और वहीं 2000 की किस्त 4000 की हो जाएगी। हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई एलान नहीं किया है।अगर सरकार ऐसा फैसला करती है तो यह निश्चित रूप से ही किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो उनकी आर्थिक तौर पर मदद करेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण