बिहार पुलिस में निकली बम्पर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया का देंखे डिटेल
पटना। बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर बहाली की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियाें के लिए सुनहर अवसर आया है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी सीएसबीसी ने राज्य पुलिस विभाग में भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन के लिए आज यानी 24 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। सीएसबीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर ये नोटिफिकेशन जारी किया है, जहां से इच्छुक अभ्यर्थी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सीएसबीसी ने बिहार पुलिस की स्वाभिमान बटालियन में लेडी कांस्टेबल्स के लिए ये भर्तियां निकाली हैं। भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए कैंडीडेट की हाइट कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
24 जुलाई तक जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन
बिहार पुलिस के इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है। अभ्यर्थी 24 जुलाई या उससे पहले csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बिहार पुलिस की स्वाभिमान बटालियन में 454 लेडी कांस्टेबल्स की नियुक्ति की जाएंगी।
155 सेंटीमीटर हाइट वाले अभ्यर्थी की होगी बहाली
बिहार पुलिस में बहाल होने के लिए इस हाईट की प्रक्रिया भी पुरी करनी होगी। अभ्यर्थियों की हाइट कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है। जहां तक उम्र संबंधी नियमों की बात है तो 18 से 30 साल के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य
बिहारा पुलिस में बहाल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एक लिखित परीक्षा पास करना होगा, जिसमें बहुविकल्पीय सवालों की सुविधा होगी। इसके लिए सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर कैंडीडेट सिलेबस देख सकते हैं। जो कैंडीडेट 30 प्रतिशत या उससे अधिक का स्कोर हासिल करेंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा। सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडीडेट आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल