20 पदों के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) छपरा में 27 जून को लगेगा नियोजन कैम्प
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) छपरा में दिनांक 27.06.2020 को 11 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें Shivshakti Biotechnology Ltd मुजफ्फरपुर के द्वारा छपरा सिवान और गोपालगंज में कार्य करने हेतु Sales Trainee पद के लिए कुल- 20 पदों के लिए चयन संचालित की जाएगी। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियो को वेतन रुपये 7 हजार के साथ TA, DA और Incentive भी दिया जाएगा। इस पद के लिए उम्र सीमा 20 से 34 वर्ष के मैट्रिक पास इच्छुक अभ्यर्थी नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो अंमित शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पहचान पत्र की प्रति के साथ इस नियोजन कैम्प में भाग ले सकते है। नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनलय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माघ्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल