राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने 20 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे , वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पांडेय के अनुसार वाराणसी मंडल पर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है-
- गाड़ी संख्या 05133/34, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी
- गाड़ी संख्या 05143/44, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी
- गाड़ी संख्या 05121/22, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05123/24, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05137/38, प्रयागराज रामबाग- मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05141/42, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05135/35, औड़िहार -छपरा-औड़िहार विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05145/46, छपरा- सीवान-छपरा विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05153/54, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05149/05152, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05147/48, वाराणसी सिटी- भटनी -वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05150/51, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05163/64, छपरा कचहरी- मशरख-थावे-छपरा कचहरी विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05165/66, थावे-कप्तानगंज-थावे विशेष सवारी गाड़ी ।
- गाड़ी संख्या 05167/68, बलिया-शाहगंज-बलिया विशेष सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05169/70, वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05247/48, छपरा-सोनपुर-छपरा विशेष सवारी गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05095/96, नरकटियागंज-पनियहवां-गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05155/56, गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी।
- गाड़ी संख्या 05079/80, पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल गाड़ी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल