राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ- साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे पर इस अवधि में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 20 सितम्बर, 2021 को ‘स्वच्छ परिसर (कार्य एवं आवासीय स्थल) दिवस’ मनाया गया। जिसके तहत वाराणसी मंडल अधिकारी आवासीय कालोनी,वसुंधरा रेलवे कालोनी, मंडल चिकित्सालय के परिसर समेत मंडल के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बनारस, प्रयागराज रामबाग, आजमगढ़, मऊ देवरिया सदर, कप्तानगंज, औड़िहार, भटनी, छपरा जं ,छपरा कचहरी एवं सीवान स्टेशनों की रेलवे कालोनियों गहन सफाई की गई, सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता हेतु पौधे लगाए गये तथा कचरे का निस्तारण किया गया। वाराणसी सिटी, बनारस,प्रयागराज रामबाग, औड़िहार, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, आजमगढ,छपरा थावे एवं सीवान स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, रेस्ट हाऊस, डारमेट्री, रनिंग रूम आदि स्थलों की साफ- सफाई अभियान चला कर किया गया। इसी क्रम में मेकेनाइज्ड लांड्री छपरा, बनारस,आर डी आई छपरा समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित हेल्थ यूनिटों, विभागों के कार्यलयों एवं यूनिटो पर गहन साफ- सफाई कर, कूड़ा निस्तारण कराया गया।
रेलवे कालोनी, रेलवे अस्पताल, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में उपजे झाड़-झंखाड की छटाई कर उन्हें आकर्षक बनाया गया। इस दौरान नामित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा अस्पतालों,स्कूलों, कोचिंग डिपो, लाबी एवं स्टेशनों के पहुँच स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और उन्हें गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरिक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता, सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण करने, रेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के साथ सुनिश्चित की गई।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर स्थित कोचिंग डिपो,डीजल लाबी, मंडल चिकित्सालय, प्राथमिक विद्यालय,गुड्स डिपो, डीजल लाबी, गाजीपुर एवं मंडुवाडीह प्रशिक्षण केंद्र, सभी श्रेणियों के छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साफ- सफाई,यात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की उपलब्धता तथा रेलवे परिसर में अवैध कब्जों व निर्माण को चिन्ह्ति करने हेतु सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में साफ- सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में सफाई संबंधित जागरूकता के प्रचार- प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल