स्कोर्पियो पर लदे भारी मात्रा शराब की खेप पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- स्थानीय पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह गश्त के दौरान क्षेत्र के हरिहरा गांव स्थित तीन मुहानी पक्की सड़क पर एक स्कोर्पियो गाड़ी पर लादकर जा रहे भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद करते हुए गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। साथ ही उक्त कार्य में संलिप्त चालक सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर भोरे थाना क्षेत्र की हुसेपुर गांव का निवासी अजय कुमार यादव व स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव का निवासी कुंदन कुमार यादव है जिसे पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया है। वही बरामद शराब व जप्त गाड़ी को थाना लाया गया।जहां बरामद 74 कार्टून में रखे गए शराब के बोतलों की गिनती की गई। जिसमें कुल तीन हजार तीन सौ सताईस बोतल शराब में 855 बोतल देसी व 2472 बोतल विदेशी शराब पाया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्करों को जहां न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया । वही प्राथमिकी में आरोपित वाहन मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।छापेमारी दल का नेतृत्वकर्ता थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस सुबह में गस्ती के लिए निकली थी। पुलिस की गाड़ी जैसे ही हरिहरा गांव स्थित सिहपुर तिनमुहानी पक्की सड़क पर पहुंची कि एक सफेद रंग की तेज गति से स्कोर्पियो गाड़ी सामने से आते दिखाई दी। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। जहां चालक तसकर के इशारे पर तेज गति से अपनी गाड़ी चलाने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। साथ ही वाहन का जांच पड़ताल शुरु कर दिया। जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी। छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल मौजूद था।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब