पटना: बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू उम्मीदवार के तौर पर रोजीना नाजिश ने नामांकन दाखिल कर दिया है। रोजीना नाजिश विधान परिषद सदस्य रहे मरहूम तनवीर अख्तर की विधवा हैं। बीते 8 मई को तनवीर अख्तर का इंतकाल हो गया था। नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी समेत एनडीए के कई अन्य नेता उपस्थित थे।
निर्वाचन आयोग ने 9 सितंबर को इस विधान परिषद सीट पर उपचुनाव घोषणा की थी। उसी दिन नीतीश कुमार तनवीर अख्तर के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार की इस मुलाकात से यह माना जा रहा था कि इस सीट पर पार्टी उन्हीं को उतारेगी। बिहार विधान परिषद की 1 सीट के उप चुनाव के लिए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निवार्ची पदाधिकारी बनाया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है। 22 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। निवार्ची पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया है एक से अधिक उम्मीदवार पर्चा दाखिल करते हैं तो मतदान कराया जाएगा। इसके लिए 4 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।
प्रत्याशी के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रोजीना नाजिश पूरे एनडीए की उम्मीदवार हैं। कोरोना संक्रमण से तनवीर अख्तर के निधन के बाद से यह सीट खाली था। सब लोगों ने तय किया कि उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाए। एऩडीए के सभी नेताओं की सहमति से इन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग