एक तरफ राक्षस राज तो दुसरे तरफ है राम राज, चुनाव जनता के हाथ : समाज कल्याण मंत्री
- फुलवरिया में पीसीसी सड़क का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने लोगों को किया संबोधित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- एक तरफ राक्षस राज तो दूसरे तरफ है राम राज इस बार इसका चुनाव जनता के हाथ में है । जहां कभी राक्षस राज में कही भी विकास नहीं दिखता था चारों तरफ लुट खसोट मची थी । आज हमारी सरकार मे ऐसा कही देखने को नहीं मिलता चारों ओर विकास हो रहा है लुट खसोट करने वाले जेल जा रहे है । बिहार मे राम राज स्थापित है ।इस बार के विधानसभा चुनाव मे जनता को फैसला करना है कि उन्हें फिर पहले वाला ही राक्षस राज चाहिए या अभी का राम राज ।उक्त बातें बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कररिया ठकुराई उर्फ बहरी मे पांच लाख रूपये कि लागत से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आरक्षण का मुद्दा बनाकर कुछ लोग राजनीति करते हैं लेकिन हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि आरक्षण को कोई भी खत्म नहीं कर सकता । गरीब दलित बस्ती में अवैध धंधा का प्रयास कोई करेगा तो हम उसे नहीं बख्शेंगे । हमारी नजर गरीब जनता के बीच में ही रहती है । उन्होंने कहा कि हम हमेशा जनता के बीच भ्रमण चाय पीने या भोजन करने के उद्देश्य से नहीं बल्कि गलत व चालबाजो को हड़काने के लिए ही करते हैं ताकि ये लोग गरीब जनता का शोषण न कर सके । वहीं वार्ड सदस्यों को भी चेतता हुए कहा कि मास्क वितरण व किसी भी योजना में गड़बड़ी की गई होगी तो वे भी जेल जाने के लिए तैयार रहे । क्योंकि कहीं कहीं सुनने में ऐसा आ रहा है कि वार्ड सदस्यों के द्वारा आंख मूंदकर बिना कागज देखें ही हस्ताक्षर कर दिया गया है । ऐसे कई वार्ड सदस्य हैं जो आज इस गलती का परिणाम जेल के अंदर भुगत रहे हैं । उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो आपका हक है उसके लिए निडर होकर मांगे हम उसको दिलाने के लिए हमेशा तैयार हैं । इसके बाद मंत्री श्री सिंह अपने काफिले के साथ सिंह पुर में पीसीसी पथ का जो 14 लाख 75 हजार कि लागत से बनी है उसका उद्घाटन करने निकल पड़े । उनके साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह राज्य परिसद सदस्य दिनेश मिश्र अमरेश कुंवर पंकज कुमार केदार गुप्ता राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष