राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ–साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 28 सितम्बर का दिन “स्वच्छ संवाद दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बनारस,छपरा कोचिंग डिपो एवं गाजीपुर जोनल प्रशिक्षण केंद्र में “साफ-सफाई एवं रख-रखाव पर सेमिनार का आयोजन किया गया। स्वच्छ संवाद दिवस के दौरान वाराणसी मंडल के बनारस, गाजीपुर सिटी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर पोस्टर, बैनरों के माध्यम से आम यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छ संवाद दौरान वाराणसी मंडल पर दैनिक यात्रियों एवं लाइन कर्मचारियों को पम्पलेट बाँटा गया और स्वच्छ माहौल में स्वयं स्वच्छ रहकर दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने हेतु अधिकारीयों एवं सुपरवाईजरों द्वारा काउन्सिलिंग की गई। साथ ही मेकेनाइज्ड टूल्स की मद्दत से स्टेशनों की व्यापक स्तर पर साफ- सफाई की गई। इस दौरान वाराणसी मंडल पर स्कूली बच्चों, स्काउट एण्ड गाइड, सफाई कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। स्वच्छता सन्देश युक्त बैनर/ पोस्टर- रनिंग रूम, हास्पिटल्स, हेल्थ यूनिट तथा स्टेशन परिसरों में प्रदर्शित कर जागरूक किया गया। स्वच्छ संवाद के दौरान वाराणसी मंडल के प्रमुख कार्यालयों में सेमिनार के साथ सभी स्टेशनों पर जन सूचना प्रणाली के माध्यम से सभी श्रेणियों में पेपर लेस टिकट से यात्रा एवं बायो टायलेट के सही इस्तेमाल के बारे में यात्रियों को जागरूक किया गया। स्वच्छता सबंधी सन्देश/ जिंगल्स स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से प्रसारित किये जा रहे है। इसके साथ– साथ मंडल चिकित्सालय वाराणसी द्वारा विभिन्न एन जी ओ, चैरिटेबल संस्थाओ एवं स्काउट गाईड के सहयोग से स्टेशनों व् रेल यूनिटों, कार्यालयों तथा मंडल के A1 एवं A क्लास के स्टेशनों पर स्थित विभिन्न रनिंग रूमों, चिकित्सालयों, हेल्थ यूनिटों, यात्री प्रतीक्षालयों, पे एण्ड यूज प्रसाधनों, सरकुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन मास्टर कार्यलयों में स्वच्छता बरतने एवं गंदगी न करने के संदेशयुक्त बैनर एवं पोस्टर लगाए गये।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग