पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है हम सभी को महात्मा गांधी के विचारों पर न सिर्फ आगे बढ़ना है, बल्कि नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचाना है। ताकि देश आगे बढ़े, दुनिया आगे बढ़े और आपस में प्रेम, भाईचारा एवं सद्भाव का माहौल रहे। मुख्यमंत्री ने गांधी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान स्थित बापू की विशाल आदमकद प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। इसी मौके पर मुख्यमंत्री पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकतार्ओं ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्घांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज संजय सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सूचना जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल