नई दिल्ली, (एजेंसी)। मेरठ में शनिवार को लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसके शव को सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए। परिजनों की माने तो महज मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।। वहीं पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिल्लोखड़ी चौकी इलाके की है। बताया गया कि मेलगढ़ी में दानिश का परिवार रहता है। उसी के नजदीक नफीक की ज्वैलरी की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नफीस का आरोप है कि दानिश ने उसकी दुकान से उसका मोबाइल चुरा लिया। कई बार मांगने पर भी मोबाइल नहीं लौटाया। शनिवार को जब उससे दोबारा मोबाइल मांगा गया तो दानिश से इनकार कर दिया। शनिवार को दानिश अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गुस्साए नफीस ने उसे दरवाजे से आवाज देकर बुला लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। बताया गया कि मोबाइल चुराने के आरोप में दानिश को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर के अनुसार दानिश के शव को सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए।परिजनों ने शव की शिनाख्त की इसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल प्रारंभिक जाँच में पुलिस जांच में दानिश के शव पर चोटों के निशान पाए गए। माना जा रहा है कि उसके पीट-पीटकर हत्या की गई है। परिजनों की मानें तो दानिश पास ही के एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था। कुछ दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान से एक मोबाइल चोरी हो गया ।जिसका शक दानिश पर जताया जा रहा था। इसी मामले में परिजनों का आरोप है कि ज्वेलर और उसके गुर्गे दानिश को उठाकर ले गए। जिसके बाद घर में बंद करके उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया गया।पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है ।जिसके बाद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी नफीस फरार है। एसपी सिटी विनीत भटनागर के अनुसार पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस