जिला ब्यूरो चीफ। ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। जिला के अंतर्गत कराय परसुराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सान्ध बिग्हा गॉव में 11 अक्टूबर यानी सोमवार को शाम 5:30 बजे कामेश्वर प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र भोली यादव को पशु चराने के दौड़न गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली लगने पर गॉव में सनसनी मच गई ।अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया। परिजनो को मृतक का शव झाड़ी में देखने को मिला । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाई और मामला को जॉच करने में पुलिस जुट गई। भोली यादव के पुत्र गुड्डु कुमार बताते है कि मेरे पिता को दुश्मनो ने गोली मारकर हत्या की है। मेरे यहॉ एक वर्ष पहले जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुई थी उसी मामला को बदला लेने के लिए आज मेरे पिता को गोली मारकर हत्या कर दी है। हमारे रिपोर्ट के मुताबिक गुड्डु कुमार बताते है कि मेरे पिता को राजिव कुमार, अकलेश कुमार, विधानंद, पण्डीजी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। एक ओर माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन को लेकर बड़े -बड़े भाषण देते हैं बैठक करते हैं, और वही दूसरी ओर उनके ही गृह जिला नालन्दा में आए दिन अत्याचार, भ्रष्टाचार जैसी व्यवहार कम नहीं हो रही है। खासकर नालन्दा जिला के अंतर्गत कराय परसुराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गॉव शहरो में आए दिन कही न कही मामला देखने को मिल ही जाती है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन