पटना: राज्य में स्वास्थ्य विभाग के तहत एएनएम के 8853 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 21 व 22 को नहीं होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब 21 को होनेवाली परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी तथा 22 अक्टूबर को होनेवाली परीक्षा 26 अक्टूबर को होगी। परीक्षाएं पटना जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आॅनलाइन आयोजित की जानी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिर्फ परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है, परीक्षा के केंद्र, समय व अन्य निर्देश वैसे ही रहेंगे। आॅनलाइन परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को एसएमएस व ईमेल से दी जा रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग