पटना: राज्य में स्वास्थ्य विभाग के तहत एएनएम के 8853 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 21 व 22 को नहीं होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब 21 को होनेवाली परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी तथा 22 अक्टूबर को होनेवाली परीक्षा 26 अक्टूबर को होगी। परीक्षाएं पटना जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आॅनलाइन आयोजित की जानी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिर्फ परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है, परीक्षा के केंद्र, समय व अन्य निर्देश वैसे ही रहेंगे। आॅनलाइन परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को एसएमएस व ईमेल से दी जा रही है।


More Stories
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प
सिविल कोर्ट छपरा में 10 अटेंडेंट की अस्थाई भर्ती के लिए अभ्यर्थी 5 जून तक कर सकते हैं आवेदन
26 मई 2025 को नियोजन कैम्प का होगा आयोजन