भोपाल। राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर की खुदकुशी करने की कोशिश की है। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है। बाकी सदस्यों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक फैमली में पैसों के लेन देन के चलते पूरे परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया है। पति-पत्नी, 2 बच्ची और पति की मां ने जहर खा लिया। वहीं एक बच्ची की उम्र 21 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 16 साल है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान 16 साल की बच्ची मौत हो गई है। इसके अलावा परिवार के बाकी सभी सदस्य खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पिपलानी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या