राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र में स्थित दाउदपुर बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला से उसके गले की चेन व मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद महिला द्वारा शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक उचक्के दूर भाग निकले। बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र की दो महिलाएं सरिता देवी व मालती देवी सीमावर्ती सिवान जिले के महेन्द्रनाथ मंदिर से अपने गांव लौटने के दौरान दाउदपुर बाजार स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास गाड़ी से उतर कर दूसरे वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और उनमे से एक महिला के गले से चेन व मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए। जानकारी पाकर दाउदपुर थाने की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ दूर उचक्कों का पीछा करने की कोशिश भी की गई। लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। पीड़ित महिला ने बताया है कि एक मोटरसाइकिल पर दोनों युवक एकमा के तरफ से आए और झटके से चेन व मंगलसूत्र झपट कर छपरा की तरफ फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने दाउदपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है।


More Stories
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब