नयी दिल्ली, (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को धमाका हुआ। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। जिसके बाद मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट में हुआ धमाका कम तीव्रता वाला था और स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कम तीव्रता वाले धमाके में एक व्यक्ति के जख्मी होने के बाद एनएसजी टीम और डॉग स्क्वायड रोहिणी कोर्ट पहुंची। रोहिणी कोर्ट के भीतर एक मामले की सुनवाई के दौरान कम तीव्रता वाला धमाका हुआ। हालांकि धमाके के दौरान जज, वकील और तारीख पर आए लोग कोर्ट रूम में ही मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट रूम नंबर 102 में तैनात एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट रूम नंबर 102 में हुआ कम तीव्रता वाला धमाका लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में हुआ। इसके अलावा लैपटॉप बैग में तार और बैटरी भी मौजूद थी।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती