नयी दिल्ली, (एजेंसी)। एक साल से अधिक समय से चल रहा किसान आंदोलन गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक के बाद स्थगित हो गया। जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हम हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिअद प्रमुख हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि मैं आज किसानों को उनकी जीत पर बधाई देती हूं। लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने सालभर के विरोध प्रदर्शन के दौरान 700 किसानों ने जान गंवाई है। हम हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे।
एसकेएम ने कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय से जारी प्रदर्शन को गुरुवार को स्थगित करने का फैसला किया और ऐलान किया कि किसान 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से घर लौट जाएंगे और 15 जनवरी को एसकेएम की बैठक फिर होगी। जिसमें देखा जाएगा कि क्या सरकार ने उनकी मांगों को पूरा किया है या नहीं। एसकेएम को केंद्र सरकार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मिलने के बाद आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया गया। पत्र में किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर एक समिति बनाने सहित उनकी लंबित मांगों पर विचार करने के लिए सहमति व्यक्त की गई।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली